LATEHAR,JHARKHAND#विश्व पर्यावरण सप्ताह में केंद्रीय विद्यालय में प्रतियोगिताओं का आयोजन।
लातेहार, झारखंड।विश्व पर्यावरण सप्ताह के मौके पर केंद्रीय विद्यालय, में समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप के तीसरे दिन शुक्रवार को पर्यावरण विषय पर कविता पाठ, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पीके ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया. कहा कि हमें जल व जंगल की रक्षा करनी चाहिए. कार्यक्रम में कक्षा चार (बी) की आध्या व आदित्य टैगोर ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्पीच दिया. जबकि कक्षा चार (ए) की नित्या कुमारी ने कविता पाठ किया. इसके अलावा अन्य कई छात्रों ने भी इसमें भाग लिया. मौके पर छात्रों ने ई-वेस्ट सामग्रियों के संबंध में जानकारियां दी. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि पिछले पांच जून से विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. पहले दिन स्कूल के छात्रों के द्वारा पौधारोपण किया गया. दूसरे दिन पोस्टर मेकिंग एवं स्लोग राईटिंग समेंत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. इस समर कैंप मे विद्यालय के छात्र बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं. मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक आदि शामिल थे.
Report By Ram Kumar ( Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ