JAMSHEDPUR,JHARKHAND#आज iPTA संदेश नामक पुस्तक का वितरण मोतीलाल पब्लिक स्कूल का फाउंडर डीपी शुक्ला जी की नेतृत्व में किया गया।

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#आज iPTA संदेश नामक पुस्तक का वितरण मोतीलाल पब्लिक स्कूल का फाउंडर डीपी शुक्ला जी की नेतृत्व में किया गया।

जमशेदपुर, झारखंड।

आज दिनांक 18 जून 2024 दिन मंगलवार को विगत 26 मई 2024 को iPTA संदेश नामक पुस्तक का विमोचन होने के बाद आज उसकी सफल पुस्तक का वितरण सर्वप्रथम माननीय राष्ट्रीय सलाहकार एवं मोतीलाल पब्लिक स्कूल का फाउंडर डीपी शुक्ला जी की नेतृत्व में आज पुस्तक देकर सम्मानित करने का कार्य किया एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में एक पत्र देकर ही उन्हें सम्मानित किया


एवं आज उसी क्रम में साकची आम बागान में आर एन एच एम फाउंडेशन के संचालक आदित्य पाठक जी मैनेजर संजीव कुमार झा हमारे राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्याम सुंदर कुमार एवं हमारे झारखंड प्रदेश कोऑर्डिनेटर महेंद्र साह हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता कमलेश गिरी एवं मोतीलाल के जॉइंट सेक्रेटरी एस एस मिश्राजी संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार छोटेलाल सिंह सभी के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमानंद मोदी ने अगले संगठन का कार्य गति को बढ़ाने हेतु चर्चा की गई



Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ