LATEHAR,JHARKHAND#रोजगार सेवक के घर से जेवर , नगद समेत लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज।

 LATEHAR,JHARKHAND#रोजगार सेवक के घर से जेवर , नगद समेत लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज।

लातेहार, झारखंड।

धर्मपुर मुहल्ले पंपूकल स्थित लातेहार में सत्येंद्र पासवान के घर से 16 मार्च की रात सुनसान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोना चांदी जेवर,कपड़ा और नगद समेत लाखों रूपए का समान ले कर चोर फरार हो गया। इस मामले को शहर थाना लातेहार में सतेंद्र के भाई जीतेन्द्र ने अज्ञात चोरो पर प्राथमिकी दर्ज की है।

 भुक्त भोगी रोजगार सेवक बरवाडीह में कार्यरत थे उन्होंने बताया की घर के सदस्य जेपीएससी का परीक्षा देने बाहर गए हुए थे। इसी बीच सुन-सान का फायदा उठाकर चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।

दिये ग्ए आवेदन में बताया गया है कि घर में रखें गहने, कपड़े एवं रूपये 4500 नगद के साथ अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे सोने का चैन, झुमका ,अंगुठी और चांदी का पायल  लेकर फरार हो गया। उधर लातेहार पुलिस ने कहां कि मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द ही चोरो को गिफ्तार किया जाएगा।


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ