JAMSHEDPUR,JHARKHAND#सोनारी एल आई सी कॉलोनी में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#सोनारी एल आई सी कॉलोनी में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

दिनांक 25 फरवरी 2024 को कोल्हान के पूर्व कमिश्नर सह भाजपा के वरीय नेता  विजय सिंह जी के साथ सोनारी एल आई सी  कॉलोनी मे चाय पर चर्चा का कार्यक्रम समाज सेवी राहुल भट्टाचार्जी ने आयोजित किया,इस कार्यक्रम में  होने वाली लोकसभा चुनाव के मध्य नजर प्रत्याशी के प्रति लोगों में क्या अपेक्षा है समाज हित के विषय में चर्चा हुई की हमारे होने वाले सांसद कैसे समाज हित मे लोक कल्याण,समाज कल्याण,राज्य के कल्याण और इस महान देश की गरिमा को बनाए रख कर देश का कल्याण किस तरह से करेऔर हमारे समाज के सभी वर्गों को  एक नई दिशा प्रदान करे।

इसी बिच एडवोकेट आलोक कुमार सिंह ने अपने कॉलोनी मे गन्दगी और कचरे के अम्बार के बिषय मे विजय सिंह जी को अबगत कराया जिसपे विजय सिंह जी ने तुरंत जे एन ए सी के पदाधिकारी को फोन में इस विषय के बारे में जानकारी दी और इसके निदान के लिए कहा।समाजसेवी कार्तिक भट्टाचार्जी ने भी विजय सिंह जी से वोटर कार्ड के संबंध में बताया की काफी दिनो से वोटर कार्ड लोगोको मिला नही है उसमे नये युवा भी शामिल है और पुराने जिनके वोटर कार्ड मे भूल सुधार किया गया था।

इस पर भी विजय सिंह जी ने अपने स्तर पर पदाधिकारी से बात किया और इस विषय में संज्ञान लेने और उसका समाधान करने को कहा।इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्तिक भट्टाचार्जी, गुणधर कारक,अशोक जोशी,वरुण झा,रितेश साहू,नितेश  महतो,किशोर राम,एडवोकेट आलोक कुमार सिंह,बी एल ओ ललित प्रसाद,राजीव सिंह उपस्थित रहे।



Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ