RANCHI,JHARKHAND#आज एनएसयूआई रांची लोकसभा समन्वय समिति के राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एवम रांची लोकसभा चुनाव को लेकर आज बिहार क्लब में एनएसयूआई की एक अहम बैठक रखी गई .!
आज दिनांक 28/1/24 को एनएसयूआई रांची लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक अनिकेत राज एवम सह संयोजक अभिजीत प्रताप सिंह, अमरजीत सिंह, अमन अहमद, रोहित पांडे, राजीव चिंटू चौरसिया की भागीदारी रही और राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एवम रांची लोकसभा चुनाव को लेकर आज बिहार क्लब में एक एनएसयूआई की एक अहम बैठक रखी गई जिसमे मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय जी एवम रांची महानगर अध्यक्ष डा.कुमार राजा जी उपस्थित हुए ।मौके पर सुबोधकांत सहाय जी ने कहा कि वर्ष 2024, भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष है। ये साल तय करेगा कि हम संविधान, लोकतंत्र और न्याय के मूल्यों को बचा पाएँगे या हम फिर उसी दौर में पहुँच जाएँगे जहाँ हर एक व्यक्ति समान नहीं होगा उनके अधिकार समान नहीं होंगे ।।
लोकसभा चुनाव में एन एस यू आई कि भागीदारी महत्वपूर्ण है एवम यह कांग्रेस का महत्वपूर्ण अंग हैं, वही कुमार राजा जी ने कहा कि जो रांची के अभी सांसद हैं उन्हें मुश्किल से किसी ने काम करते देखा है मगर सुबोधकांत एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जो बिना किसी पद में रहे एक सांसद से ज्यादा काम करते हैं..मंच का संचालन अभिजीत प्रताप सिंह ने किया एवम नेतृत्व अनिकेत राज ने ।।
आज की बैठक में सैकड़ों छात्र छात्राएं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की ।
बैठक में मुख्य रूप से इंदरजीत सिंह,आरुषि वंदना, मोहित ओझा, अभिमन्यु, महिमा सिन्हा, आसिष रोशन, राम, किशन सिंह, अब्दुल राबनवज़ ,रत्नेश सिन्हा, अंशु , सत्यजीत, आदि सेकड़ो छात्र शामिल थे.!
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ