RANCHI,JHARKHAND#श्री महावीर मंडल केंद्रीय चुनाव समिति सहायक चुनाव अधिकारी का किया गया मनोयन तथा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव बने चुनाव अधिकारी.!
आज श्री महावीर मंडल केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक श्री कैलाश यादव की अध्यक्षता में हुई.!
जिसमें श्री कैलाश यादव जी मुख्य चुनाव अधिकारी, श्री राजकुमार गुप्ता,श्री जगदीश साहू जी चुनाव पर्यवेक्षक ,और श्री शंकर साहू, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव चुनाव अधिकारी घोषित किए गए।
2024 को श्री कैलाश यादव जी मुख्य चुनाव अधिकारी, के आदेश से केंद्रीय चुनाव कमिटी का विस्तार कर 5 पांच और सहायक चुनाव अधिकारियों का मनोनयन किया गया !
उन्हें मनोनयन पत्र देकर उनकी स्वीकृति ले ली गई है !
और अब ये कमेटी 10 लोगोँ की हो गई जिसमें श्री कैलाश यादव मुख्य चुनाव अधिकारी के अलावे श्री राजकुमार गुप्ता,श्री जगदीश साहू जी चुनाव पर्यवेक्षक,, ,,
क्रमशः 1,श्री राजू यादव,2, श्री शंकर प्रसाद 3, श्री बिंदुल,वर्मा, 4,श्री विष्णु प्रसाद लीलू और 5, श्री रौशन लाल अग्रवाल जी सहायक चुनाव अधिकारी बनाए गए।
घोषणा अनुसार रामनवमी उत्सव के एक माह पहिले चुनाव करवा लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है !
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ