PATNA,BIHAR#गुलजारबाग ग्राउंड में प्रियव्रत सामंत उर्फ बाबु भाई के पिता जी स्वर्गीय मंटू कुमार सामंत के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सम्राट अशोक सेवा समिति आलमगंज थाना पटना सिटी के द्वारा बहुत सारे फलदार वृक्ष एवं फुल के पेड़ पौधे लगाए गए।।

PATNA,BIHAR#गुलजारबाग ग्राउंड में प्रियव्रत सामंत उर्फ बाबु भाई के पिता जी स्वर्गीय मंटू कुमार सामंत के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सम्राट अशोक सेवा समिति आलमगंज थाना पटना सिटी के द्वारा बहुत सारे फलदार वृक्ष एवं फुल के पेड़ पौधे लगाए गए।। 

 आज 02 दिसंबर 2023 शनिवार दोपहर 03बजे स्थानीय गुलजारबाग ग्राउंड में प्रियव्रत सामंत उर्फ बाबु भाई के पिता जी स्वर्गीय मंटू कुमार सामंत के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सम्राट अशोक सेवा समिति आलमगंज थाना पटना सिटी के द्वारा बहुत सारे फलदार वृक्ष एवं फुल के पेड़ पौधे लगाए गए।। 

ज्ञातव्य हो प्रति वर्ष उनके पुण्यतिथि के अवसर पर इस तरह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।।

इस मौके पर सम्राट अशोक सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा,, सचिव मुकेश कुमार ठाकुर,, कोषाध्यक्ष प्रियब्रत सामंत उर्फ बाबू भाई,, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अंसारी,, अंजित कुमार शर्मा,,समाजसेवी राकेश पाण्डेय,, मनीष सिंह बटुक,, अशोक पांडेय,, दीप सागर,, मोहम्मद इरफान,, शामिल हुए।।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ