AMBIKAPUR,CHHATTISGARH#आश्वासन को वोट में बदलते हुए, मैं देख रहा हूं: सुबोधकांत सहाय.! छत्तीसगढ़ में इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है.!

 AMBIKAPUR,CHHATTISGARH#आश्वासन को वोट में बदलते हुए, मैं देख रहा हूं: सुबोधकांत सहाय.!

छत्तीसगढ़ में इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है.!


 अंबिकापुर, छत्तीसगढ़।  

 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए मतदान 17 नवंबर को होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सुबोध कांत  सहाय कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भारी बहुमत से वोट देने के लिए अपील की।

इस दौरान लोगों का उत्साह देखते बन रहा था, लोगों का उत्साह को देखते हुए श्री सहाय ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि ये जो लोगों का उत्साह आप सभी देख रहे हैं; ये सारे उत्साह कांग्रेस के पक्ष में वोट के रूप में परिणत होने जा रहे हैं। 

उन्होंने, कहा कि लोग अब मोदी की झूठ से तंग आ चुके हैं। लोग अब जान चुके हैं कि भाजपा का जो संकल्प पत्र है, यह एकमात्र छलवा है। सिर्फ, ठगने का काम भाजपा करती है। लोग अब मान चुके हैं कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, अब ये उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं।

स्थानीय लोगों से जब पत्रकारों ने कांग्रेस प्रत्याशियों के बारे में जानना चाहा तो, उनका कहना था कि इस बार तो कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में रिपीट तो कर ही रही है, साथ ही हम सभी ने अब मन बना लिया है कि कांग्रेस को ही वोट करेंगे। यह जो आप भीड़ देख रहे हैं, ये जो आप उत्साह देख रहे हैं, ये सारे कांग्रेस को 17 नवंबर को वोट करने के लिए उत्साहित हैं। ये लोग रोज एक-एक दिन काट रहे हैं; कैसे 17 नवंबर का डेट आए और हम सब भारी बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करें। ताकि, भूपेश बघेल जी का हाथ मजबूत हो और दोबारा वे फिर से मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठें।


लोगों का कहना था कि अब तक डॉ.भूपेश बघेल के द्वारा किए गए कार्यों को छत्तीसगढ़ की जनता सराहिती है और चाहती है कि उन कार्यों को और आगे बढ़ाई जाए ताकि, छत्तीसगढ़ का विकास बघेल जी के नेतृत्व में जितना ज्यादा और तेजी से हुआ है वह विकास और भी रफ्तार पकड़े। स्थानीय लोग का मानना था कि भूपेश बघेल जैसा मुख्यमंत्री अभी तक तो छत्तीसगढ़ को नहीं मिला। जब से छत्तीसगढ़ राज्य अलग हुआ है तब से अब तक छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री इतना दृढ निश्चय, इतना काम के प्रति समर्पित और हर समय छत्तीसगढ़ का विकास कैसे हो?- इस पर ही गहन-चिंतन- मंथन करता रहा हो, ऐसा मुख्यमंत्री अभी तक तो छत्तीसगढ़ को नहीं मिला।

पत्रकारों ने जब श्री सुबोध कांत सहाय जी से बात की कि लोगों का उत्साह तो भूपेश बघेल जी के पक्ष में दिख रहा है, क्या यह आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का भी यह सेमीफाइनल का रुझान तो नहीं है? इस सवाल का जवाब देते हुए श्री सहाय ने कहा की रुझान तो है ही; साथ ही पूरे देश में मोदी जी के खिलाफ एक लहर सी दौड़ रही है जिसे पत्रकारिता के शब्दों में आप सभी अंडर करंट के नाम से लिखते रहे हैं। यह वही लहर है जो अब विधानसभा के चुनाव से शुरू हो चुका है और यह लहर 2024 के लोकसभा का चुनाव और उसके रिजल्ट तक बरकरार रहेगा। 


उन्होंने, कहा कि जहां तक मेरा मानना है कि इस बार मोदी सरकार का अंत तय है। अब तक जो आंतरिक सर्वेक्षण कुछ लोगों ने किया है उनका कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार बुरी तरह हार रही है। और भाजपा को 2024 के लोकसभा में 150 सीट भी नहीं आने जा रही है। यानी, भाजपा 2024 के लोकसभा में 150 सीट के अंदर सिमट कर रह जाएगी।

अंबिकापुर में कायस्थ का एक महासम्मेलन को संबोधित करने के लिए कायस्थों का एक वर्ग श्री सहाय को अपने यहां आमंत्रित किया था। श्री सहाय ने उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ कायस्थ महासभा के लिए चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर में स्थानीय कायस्थों के साथ दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने, कायस्थ समाज का समर्थन भी कांग्रेस पार्टी के लिए मांगा। कायस्थ समाज ने श्री सहाय को आश्वासन दिया कि हम सभी हर हाल में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अंबिकापुर के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ में कायस्थ वर्ग के लोग भूपेश बघेल के पक्ष में वोट करेंगे और हर हाल में कांग्रेस को जिताएंगे। 

श्री सहाय अपने छत्तीसगढ़ दौर में 6 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इन 6 विधानसभा में पांच विधानसभा तो सुरक्षित विधानसभा सीट हैं। ये विधानसभा हैं- लून्ड्रा (एसटी सुरक्षित) कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम, अंबिकापुर श्री टीएस सिंह देव, सीतापुर (एसटी सुरक्षित) अमरजीत भगत, जशपुर (एसटी सुरक्षित) विनय भगत, कुनकुरी  (एसटी सुरक्षित) यू.डी. मिंज, पत्थलगांव (एसटी सुरक्षित) रामपुकार सिंह।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने इन प्रत्याशियों की जीत की पक्की गारंटी बताते हुए कहा कि इनकी जीत सुनिश्चित है। क्योंकि, मैंने अभी स्थानीय लोगों से भी बात की और पत्रकारों ने भी स्थानीय लोगों से बात की।

जब स्थानीय लोगों से उन लोगों के मन की बात जानने का प्रयास किया तो, उनके मन में कांग्रेस पार्टी के लिए एक सम्मान और श्रद्धा का भाव साफ झलक रहा था। और उन्होंने पक्के वायदे से कहा कि हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए 17 नवंबर को अवश्य वोट करेंगे। 

श्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि आश्वासन ही काफी है, कांग्रेस की जीत के लिए। और यह सिर्फ आश्वासन ही नहीं है! यह आश्वासन वोट में बदलते हुए मैं देख रहा हूं। और निश्चित तौर पर 17 नवंबर की तारीख को ये सारे लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट करेंगे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ