RANCHI,JHARKHAND#आर.आर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड दुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन संपन्न हुआ!
दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची के तमाम पूजा समिति अपनी अपनी तैयारियों मे जुट गयी है इस वर्ष भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन रांची में होगी इसी बीच प्रमुख पूजा पंडालो में से एक आर.आर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड दुर्गा पूजा समिति है जिसके द्वारा आज भूमि पूजन किया गया इस वर्ष भी समिति भक्तो को रिझाने के लिए आकर्षित पंडाल का निर्माण करेगीमौके पर समिति के संरक्षक विक्की यादव ,अध्यक्ष राहुल यादव कोषाध्यक्ष रोहित यादव ने पूजा किया साथ ही साथ ललन सिंह , बबलू सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, मनोज अग्रवाल ,दीपक वर्मा, विकास सिंह राजा सिंह ,बिट्टू साही, बिट्टू चौधरी ,अभिषेक ,शुभम चौधरी हरी गोप ,साजन सेठ एवं प्रवक्ता आयुष राज वर्मा मौजूद रहे।Report By Sourav Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ