PATNA,BIHAR#शिव भक्तों के लिए विशेष कांवरिया सेवा शिविर एवं समापन समारोह किया गया आयोजित।।
भगवान भोलेनाथ के भक्तो के बीच लगातार आठवां कांवरिया सेवा शिविर एम के एस फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय गौरी शंकर मंदिर के समीप गायघाट पटना सिटी में पवित्र सावन माह के शुभ अवसर लगातार अष्टम रविवार को भी देवादिदेव महादेव के जलाभिषेक करने जा रहे हैं शिव भक्त के लिए विशेष कांवरिया सेवा शिविर का सेवा किया गया एवं इसके साथ ही समापन समारोह आयोजित किया गया।।इस समापन समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना साहिब विधानसभा के चर्चित विधायक पूर्व पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव जी,, विहार विधान परिषद के सदस्य सह धार्मिक न्यास समिति के सदस्य प्रोफेसर श्री रणबीर नंदन जी,, दधीचि देहदान समिति के सदस्य पद्मश्री डॉ बिमल जैन जी,, धार्मिक न्यास समिति के सदस्य चन्दन कुमार सिंह जी,, पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष आसिफ कमाल जी,,संतोष कुमार कुशवाहा जी,, शिव शंकर निषाद जी,, विश्वनाथ चौधरी जी,,गुड्डू पाठक जी, अंजनी कुमार पटेल जी,, पूर्व पार्षद श्री प्रमोद कुमार गुप्ता जी,,राहुल खंडेलवाल जी,, राजीव रंजन जी,, अमित कुमार सिंह जी,,गुलफिशा जबीं,, सुजीत कुमार कसेरा,, संजय राज,, मोहम्मद आफताब गुड्डू जी,, चन्दन केशरी जी,, अमित कुमार सिन्हा जी,,राम प्रवेश सुमन जी,, अमित राज जी,, मुकेश कुमार ओझा जी,, अरूण कुमार गुप्ता जी,,अजय कुमार यादव जी भोला अम्बस्ट जी,, शैलेश कुमार यादव जी,, शाहिद अंसारी जी,, राहुल कुमार चौधरी जी,, फैशन इवेंट के डायरेक्टर मॉडल दीपू राज जी,, दीपक कुमार जी,, मधेश्वर सिंह जी,,मोहम्मद अफरोज जी,, सत्येंद्र पप्पू जी,, सज्जन कुमार ठाकुर जी,, दिव्य राज विनायक जी एवं सैकड़ों बहुत संख्या में शिव भक्तो ने सेवा शिविर शामिल हुए।।धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार पंकज कुमार जी ने किया।।अतिथियो के स्वागत इस फाउंडेशन के मजबूत एवं सक्रिय सदस्य मनोज शर्मा जी,, बच्चा प्रसाद जी,, मुकेश कुमार ठाकुर जी,,बमबम कुमार जी,, कृष्णा कुमार मधुकर जी एवं कृष्णा कुमार जी ,, संजय तिवारी जी,, पप्पू कुमार यादव जी ने किया।।
इस निशुल्क सेवा शिविर में जल,, शर्बत,,फल,, चाय ,, बिस्किट वितरण किया गया साथ ही प्राथमिक चिकित्सा संबंधी सेवा जो इस मार्ग से गुजर रहे हजारों कांवरिया के बीच सेवा देर रात तक दिया गया ।।
बोल बम एवं हर हर महादेव के नारा के साथ शिविर शिवमय हो गया।।
कार्यक्रम के संयोजक बाबु भाई ने कहा यह सेवा शिविर का आयोजन लगातर सावन माह के पहला रविवार से जारी था और पवित्र सावन माह के अंतिम रविवार तक लगातार जारी रहा।।
इस विशेष अवसर पर लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ का सेवा समिति के माध्यम से किया गया।।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ