RANCHI,JHARKHAND#झारखंड का बेटा चित्रांश ने किया झारखंड का नाम रोशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने दी बधाई.!
झारखंड का बेटा चित्रांश आनन्द ने CEED परीक्षा में पूरे भारत में 29 वां रैंक लाकर IIT GUWAHATI में M.Des की पढ़ाई के लिए चयनित हुए। बता दें कि चित्रांश आनन्द के पिता देवानंद सिन्हा रांची के वरिष्ठ पत्रकार (पब्लिक 24 के निदेशक) हैं एवं माता मधु सिन्हा भी पत्रकार (पब्लिक 24 के ब्यूरो चीफ) और एक छोटी बहन श्वेता आनंद (अमेज़न में लिस्टिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत) हैं। चित्रांश आनन्द की स्कूली शिक्षा दिल्ली में हुई, तत्पश्चात उन्होंने NIT HAMIRPUR (HIMACHAL PRADESH) से B.Arch की पढ़ाई पूरी करके उन्होंने M.Des की पढ़ाई करने हेतु CEED की परीक्षा दिए, जिसमें पूरे भारत में 29 वां स्थान प्राप्त किया और IIT GUWAHATI में चयनित हुए।आपको बता दें कि चित्रांश आनन्द के इस सफलता पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी । और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिए।वहीं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, सांसद संजय सेठ, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की,गौ आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, कांग्रेस नेता विनय सिन्हा'दीपू',इंटक के संजीव सिन्हा,राजद नेता गौरीशंकर यादव, इंटक के रेशमा बेगम ने भी चित्रांश आनन्द को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ