RANCHI,JHARKHAND#राज्य के हजारों टेट पास सहायक अध्यापकों ने वेतनमान को लेकर घेरा मुख्यमंत्री आवास।।

RANCHI,JHARKHAND#राज्य के हजारों टेट पास सहायक अध्यापकों ने वेतनमान को लेकर घेरा मुख्यमंत्री आवास।।

आज दिनांक 15/07/23 को राज्य के तमाम टेट पास सहायक अध्यापकों ने झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले एक मांग वेतनमान को  लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने आए सहायक अध्यापको का मोरहाबादी मैदान में जनसैलाब उमड़ा।

मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकले सहायक अध्यापको ने एक मांग वेतनमान मुख्यमंत्री जी वादा पूरा करो सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली नाय चलतो सरीखे नारो के साथ मार्च शुरू हुआ लेकिन कुछ ही दूरी पर प्रशासन ने बर्केडिंग कर हजारों शिक्षको को रोक दिया गया उपस्थित  शिक्षको को उग्र होते देख SP , ADM DSP साहब ने CMO से वार्ता कराने आश्वाशन दिया और भिड़ को देखते हुए एडीएम साहब और एसपी साहब ने सीएमओ से संपर्क किया गया लेकिन मुख्यमत्री जी एक कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण उनसे वार्ता नही पाई उसके बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव जी ने शिक्षा सचिव से बात किया लेकिन शिक्षा सचिव डुमरी उपचुनाव को लेकर दिल्ली में रहने कारण दुर्भाग्य से उनसे भी वार्ता नही होने के कारण सचिव के आदेश से जयंत मिश्रा जी वार्ता हुई हमलोगो कहा की महाधिवक्ता का राय और 20 वर्षो का अनुभव एवम शिक्षक बनने की सारी अहर्ता रहने के आधार पर तमाम टेट पास को वेतनमान देना होगा , 50% आरक्षित सीटों पर टेट पास सहायक अध्यापकों को समायोजित करते हुए वेतनमान की मांग किया गया  लंबी वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की टेट पास को वेतनमान की मांग को सचिव और मुख्यमंत्री जी के पास पहुंचा देंगे और मेरा प्रयास होगा की वेतनमान के लिए एक जल्द उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हो इसकी प्रयास करेंगे।।

यदि जल्द वेतनमान के लिए उच्च स्तरीय बैठक आहूत नही होती है प्रदेश कमिटी का बैठक कर आगे की रणनीति बनाते हुए उग्र आंदोलन की घोषणा की जाएगी ।।

आज के वार्ता शिष्टमंडल में प्रमोद कुमार झरीलाल महतो मिथिलेश उपाध्याय मोहन मंडल सीमांत घोषाल संजय मेहता मनोज शर्मा  सज्जाद हुसैन नफीस अख्तर शामिल रहे।।

    आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश मेहता मजहर आलम सरफराज अंसारी मनोज यादव राजीव कुमार रमेश यादव दिलीप राणा बादल सरदार मृत्युजंय कुमार चंदन ठाकुर सुनीता साहु जसीम अंसारी अनीता महतो अजय नायक मिथिलेश महतो बिमलेश महतो बासुदेव यादव अनादी मंडल नीरज झा अरविंद पांडेय नीरज कुमार अरविंद कुमार धर्मेंद्र पाल रामचंद्र विद्यार्थी मिथिलेश यादव घनश्याम महतो मनीष पांडेय कुंदन यादव दीपक सोनी बिनोद शाह बुलाकी रविदास सुजीत प्रभाकर सुनीता साहू रजनीकांत पांडेय सुभाष महतो राजेंद्र विश्वकर्मा सुबोध कुमार बिनोद साव रंजित कुमार सहित हजारों सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ