PATNA,BIHAR#नव बिहार के निर्माण हेतु दृढ़ संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम के पुरोधा सभी युवाओं के प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक गुरुदेव श्री विकास वैभव सर जी के द्वारा चलाया जा रहा !

PATNA,BIHAR#नव बिहार के निर्माण हेतु दृढ़ संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम के पुरोधा सभी युवाओं के प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक गुरुदेव श्री विकास वैभव सर जी के द्वारा चलाया जा रहा ! 

लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के पटना अध्याय के द्वारा पवित्र सावन माह के शुभ अवसर द्वितीय रविवार को भी देवादिदेव महादेव के जलाभिषेक करने जा रहे हैं  शिव भक्त के लिए  विशेष कांवरिया सेवा शिविर का  सेवा लगातार जारी रहा।। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम के कर्मठ,, सशक्त,, एवं मज़बूत साथी विशिष्ट डॉक्टर राज कमल एवं पटना महानगर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष आसिफ कमाल जी स्थानीय श्री गौरी शंकर मंदिर गाय घाट पटना सिटी 800007 में उपस्थित हुए ।। 

इस निशुल्क सेवा शिविर में जल,, शर्बत,,फल,, चाय वितरण किया गया साथ ही प्राथमिक चिकित्सा संबंधी सेवा जो इस मार्ग से गुजर रहे हजारों कांवरिया के बीच सेवा देर रात तक दिया गया ।।

बोल बम के नारा के साथ शिविर शिवमय हो गया।।

कार्यक्रम के संयोजक बाबु भाई के ने कहा यह सेवा शिविर का आयोजन लगातार जारी रहेगी।।

इस शुभ अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार से जुड़े हुए  पंकज कुमार ,, बच्चा प्रसाद ,, कृष्णा कुमार -2,, बमबम ,,  मनोज शर्मा ,, मुकेश  ठाकुर ,, राम प्रवेश सुमन, विक्की निषाद,, अजय यादव,, सज्जन ठाकुर,, पप्पू पटेल,,राहुल कुमार चौधरी ,,  पंकज कुमार 2,, गोपाल कुमार,,विशाल कुमार गुप्ता,,  एवं बहुत सारे शिव भक्त कावरिया के सेवा में समर्पित होकर योगदान दिए।।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ