RANCHI,JHARKHAND#डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में इफ़्तार पार्टी का विरोध.!
राजधानी रांची के प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया आरोप है की एक धर्म विशेष का धार्मिक कार्यक्रम कॉलेज कैंपस के अंदर किया गया जिसका विरोध में सभी हिंदू संगठनो के युवाओ में रोष देखा गया विरोध में सभी युवा कॉलेज प्रशाशन के विरुध नारे लगाए छात्रों का कहना था की यह सरासर ग़लत है अगर कॉलेज कैंपस में इफ़्तार पार्टी हो सकती है तो हर मंगलवार को हनुमान चालीसा और खीर बीतरन भी होना चाहिए विश्वविद्यालय द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है विश्वविधालय के कुलपति के साथ छात्रों की बातचित् हुई उसके बाद माहौल शांत हुई मौके पर आयुष सिंह ऋतुराज शहदेव, रोणित, राणा सिंह, यश चौरशिया सहित अनेक छात्र मौजूद रहे!Report By Sourav Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ