RANCHI,JHARKHAND#आज 15.04.2023 दिन शनिवार को श्री चैती दुर्गा मंदिर,भुतहा तलाब में प्रसाद वितरण की गई।
प्रसाद वितरण मैं मुख्य रूप से उपस्थित रामनवमी श्रृंगार समिति के संरक्षक बिंदुल वर्मा, अध्यक्ष रिंकू वर्मा, कार्यकारणी अध्यक्ष शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा एवं बहुत से सदस्य उपस्थित थे।उसके बाद प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी भोग वितरण किया गया। इसमें खिचड़ी, अचार, बुंदिया,चीफस और आलू चोखा वितरण की गई।इसमें मुख्य रूप से उपस्थित महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह,संजय सिंह (लल्लू सिंह), राहुल सिंह, नमन भारतीय, राहुल रजक, संजय तिवारी,करण सिंह, मोहित रजक, आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा, समीर नायक आदी उपस्थित थे।यह जानकरी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय नें दी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ