ROURKELA,ODISHA#पब्लिक 24 के पत्रकार के कार्य में बाधा, मोबाइल तोड़ने की दी धमकी..!
राउरकेला, उड़ीसा
पब्लिक 24 के पत्रकार राजीव कुशवाहा को खबर संग्रह के दौरान एक युवक ने कैमरा बंद करने व मोबाइल तोड़ देने की धमकी दी जिसके विरुद्ध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार के दिन बिसरा थाना पहुंच कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । श्री कुशवाहा ने बताया कि उन्हें सोमवार की शाम एक सड़क दुर्घटना की खबर मिली जिसके बाद वे खबर संग्रह के लिए बिसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल में भिड़ उमड़ी हुई थी और श्री कुशवाहा उनका फोटो वीडियोस ले रहे थे तभी भिड़ में से एक युवक ने कैमरा बंद करने व मोबाइल तोड़ने की धमकी देने लगा । जिसके विरुद्ध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा बिसरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई, ज्ञापन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने जगह जगह पर पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार की भी जिक्र की !
आपको बता दें कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश के महामंत्री देवानंद सिन्हा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग श्रीमती मधु सिन्हा के साथ पश्चिम बंगाल स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर के प्रांगण में पुलिसिया दुर्व्यवहार के विरुद्ध रांची उपायुक्त (झारखंड) को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिसरा थाना प्रभारी द्वारा उक्त युवक को थाना बुलाया गया। युवक ने अपने सफाई में बताए की वे पत्रकार के परिचय से अनजान थे जिसके कारण बात इतनी बढ़ गई, बाद में आपसी समझौता के बाद मामला खत्म हुआ । इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजन शर्मा, उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, राजीव कुशवाह, आशिक अंसारी, बिरसा मुंडा, लखन लोहार, नवीन प्रधान मौजूद थे।
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ