*RANCHI,JHARKHAND#झारखंड सरकार की कृषि एवं हार्टिकल्चर विभाग की निदेशक निशा उरांव का हुआ पदस्थापन बनी पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार की निदेशक*

 *RANCHI,JHARKHAND#झारखंड सरकार की  कृषि एवं हार्टिकल्चर विभाग की निदेशक निशा उरांव का हुआ पदस्थापन बनी पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार की निदेशक*

ज्ञात हो के झारखंड सरकार लगातार कृषि क्षेत्र में बढ़ चढ़ के काम कर रही है ,  बहुत सारे ऐसे भी काम हुए जो काबिले तारीफ है और इसका श्रेय अगर कृषि निदेशक निशा उरांव को दिया जाए तो गलत नहीं होगा ! 

झारखंड में पहली बार ब्लॉक चैन की शुरुवात उन्होंने ही किया , अपने हसमुख चेहरे और बेहद साधारण व्यवहार से अपनी पहचान रखने वाली छोटे बड़े सभी का सम्मान करने वाली निशा उरांव ने झारखंड में एक अलग पहचान बना लिया है ! अपने कार्यकाल में इन्होंने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है जिसको गिनवाया भी नही जा सकता है ! 

आज झारखंड सरकार  किसानों को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है , लगातार किसानों के हित में और कैसे बेहतर काम हो सके इसका प्रयास कर रही है क्योंकि किसान भाई बहन बहुत ही मेहनत के साथ अपना जीवन यापन करते हैं उनके मेहनत का नतीजा ही है के हमें वक्त पर अनाज मिल पाता है !

झारखंड के हर अधिकारी अगर निशा उरांव जैसा व्यवहार जनता के प्रति स्नेह रखे तो झारखंड की दिशा और दशा दोनो बदल जायेगी ! असल मायने में आपका व्यवहार ही आपके असली व्यक्तित्व को दर्शाता है


Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ