DUMKA,JHARKHAND#*शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति द्वितीय फुटबाल टूनामेंट का आयोजन कठिकुण्ड में खेला किया गया*
दुमका, झारखंड।
आज दिनांक 12 फरवरी 2023 को दुमका पुलिस के द्वारा शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति द्वितीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नकटी मैदान, काठीकुंड दुमका में किया गया।
*उक्त खेल आयोजन में उपायुक्त दुमका मुख्य अतिथि एवं अतिथि पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक दुमका अंबर लकड़ा, कमांडेंट एसएसबी 35वी बटालियन सतीश कुमार, जिला वन पदाधिकारी सात्विक जी एवं जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।*
*मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किये।*
सभी अतिथियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद अमरजीत बलिहार भा0पु0से0 को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को याद किए।
*सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलकर खेल हेतु बधाई दिए एवं उनका हौसला अफजाई किए।*
*मुख्य अतिथि ने खेल कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक दुमका एवं जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया धन्यवाद।*
मुख्य अतिथि ने कहा कि शहीद अमरजीत बलिहार जी का बलिदान लोगों के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने पुलिसिया जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस का जीवन बहुत ही कठिन है। कठिन से कठिन समय में पुलिस हमेशा जनता के साथ खड़ा होते हैं, जनता को भी पुलिस का पूरा सहयोग करना चाहिए।
अंत में मुख्य अतिथि ने राज्य के भूले भटके नागरिकों को मुख्यधारा में शामिल होने हेतु अपील किए।
*पुलिस अधीक्षक दुमका ने शहीद अमरजीत बलिहार के जीवनी एवं उनके द्वारा दिए गए बलिदान है लोगों को अवगत कराएं।*
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का मुख्य मकसद जनता एवं पुलिस के बीच बढ़ी हुई दूरियों को कम करना है।
पुलिस अधीक्षक दुमका ने समाज से भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने हेतु किए अपील।
पुलिस अधीक्षक दुमका ने संथाली सांस्कृतिक नृत्य करने वाली महिलाओं एवं मंदिर बजाने वाले कलाकारों को पुष्पगुच्छ एवं नगद पुरस्कार भेंट कर किया सम्मानित।
*समादेष्टा एसएसबी 35 बटालियन ने कहा कि खेल का मुख्य मकसद जनता के बीच प्यार बांटना है एवं उन्होंने यह भी कहा कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है, उन्होंने लोगों से अपील किया कि अच्छा कर्म कर समाज के लिए बने मिसाल।*
उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी शिवेंद्र, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय दुमका विजय कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र दुमका प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी काठीकुंड रूपेश कुमार एवं जिले के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी शामिल हुए।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ