ROURKELA,ODISHA#यूनिट ट्रांसफर के तहत ट्रेकमेन कर्मचारियों को रिलिज़ करने की रेल प्रवंधक से की मांग..!
विगत एक साल पांच महिने के बाद ट्रेन का सफर कर चक्रधरपुर रेल मंडल का एक दिवसिय दौरै के उपरांत दक्षिण पुर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रिय संयुक्त महासचिव तथा चक्रधरपुर रेलवे मंडल के को-ओर्डिनेटर जहांगीर हक के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी गण रेल मंडल के मंडल प्रवंधक अरूण जाटोह राठोर से उनके कार्यालय में मुलाकात किया।
लंबे समय तक हुई वार्ता के दौरान केंद्रिय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा पारित रेलवे स्थल के सेक्शनाल क्षेत्र में कार्यरत ट्रेकमेन कर्मचारियों को यूनिट ट्रांसफर के तहत आवेदन कारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द रिलीज करने की मांग किया गया । वहीं जहांगीर हक ने मंडल प्रवंधक राठोर से मांग करते हुवे कहा - इंटर डिविजनाल एवं इंटर जोनल ट्रांसफर पोलिसी के तहत लंबे समय से कार्यरत ट्रेकमेन, ओप्रेटिंग एवं कैरेज एवं वागेन के कर्मचारियों को कार्यानुष्ठान के तहत छोड़ने की मांग किया गया है । इसके अलावा ट्रेकमेन कर्मचारियों की नाइट पोट्रोलिगं ड्युटी के दौरान उनके सुरक्षा व्यवस्था को अधिकारीयों के द्वारा ध्यान में रखने की बात कही गयी।
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ