RANCHI,JHARKHAND#जो सबकी सुरक्षा करते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए छोटा सा प्रयास आज राँची शहर में एशिया की सबसे बड़ी Pvc उत्पाद कम्पनी द सुप्रिम इंडस्ट्रिज लिमिटेड के प्लास्टिक पाइपिंग विभाग द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय के परांगण में - यातायात कर्मियों के बीच 400 हेलमेट का वितरण सफलतापुर्वक किया गया।

RANCHI,JHARKHAND#जो सबकी सुरक्षा करते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए छोटा सा प्रयास आज राँची शहर में एशिया की सबसे बड़ी Pvc उत्पाद कम्पनी द सुप्रिम इंडस्ट्रिज लिमिटेड के प्लास्टिक पाइपिंग विभाग द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय के परांगण में - यातायात कर्मियों के बीच 400 हेलमेट का वितरण सफलतापुर्वक किया गया।

 इसके अलावा सड़क पर बिना हेलमेट के जा रहे लोगों को हेलमेट पहनाकर पुलिसकर्मियो  द्वारा उसकी महत्व को समझाया गया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के  लिए अनुरोध किया गया । इस समारोह को सफल बनाने में यातायात पुलिस विभाग का प्रयास सराहनिय रहा। इस मौके पर यातायात पुलिस की और से ग्रामीण एसपी रांची नौशाद आलम, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री मती मूमल राजपुरोहित, Dysp श्री जीतवाहन उराव, श्री कपिंदर उराव, एवम् सभी यातायात थाना प्रभारी शामिल थे।


            उपरोक्त के अलावा द सुप्रिम इंडस्ट्रिज लिमिटेड प्लास्टिक पाइपिंग विभाग से उप-महाप्रबंधक श्री देवेन्द्र कु. सिंह, और अमन शराफ, राजीव रंजन कुमार, श्याम कुमार, अंकित, श्रीवास्तव, शुभांकर अभिषेक, पिंटू कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार शामिल थे 1




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ