DUMKA,JHARKHAND#*सरकार बेटियों को शिक्षा से बंचित रखना चाहती है--जयकान्त यादव ...!*

 DUMKA,JHARKHAND#*सरकार बेटियों को शिक्षा से बंचित रखना चाहती है--जयकान्त यादव ...!*

सरैयाहाट दुमका

 *छात्र चेतना संगठन प्रखंड इकाई सरैयाहाट द्वारा प्रखंड महासचिव मार्टिन मरांडी एवं संगठन के वरिष्ठ योद्धा विकास यादव* के नेतृत्व में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सरैयाहाट के प्रांगण में एक दिवसीय पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन का आयोजन रखा गया था,  सरैयाहाट BEO के द्वारा विद्यालय की चाभी ना देने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को स्थगित कर गेट के समक्ष आज दिन के 12 बजे विरोध जताया गया।

 जिसमें उपस्थित छात्र चेतना संगठन के *पुर्व प्रखंड  प्रमुख सरैयाहाट सह जिला कार्यसमिति सदस्य जयकांत यादव* ने कहा कि 22 अगस्त को संगठन के द्वारा सरैयाहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल  को राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के नाम ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन 3 महिने बीत जाने के बाद भी अब तक विद्यालय भवन का निर्माण नहीं  हुआ है, विद्यालय में लगभग 172 छात्राऐ  नामांकित है, संगठन के द्वारा ज्ञापन देने के बाद    सरैयाहाट B E O  के द्वारा  उर्दू विद्यालय बाबुडीह में शिफ्ट किया, लेकिन उस विद्यालय की स्थिति  दयनीय है।  ना बच्चों को बैठने के लिए समुचित कक्ष,  ना पेय जल की व्यवस्था है ना ही  शौचालय की व्यवस्था है। सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे छात्र चेतना संगठन  कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

कार्यकारी *प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो* ने कहा कि झारखंड सरकार से हम लोग विद्यालय की भवन का नव निर्माण एवं सुचारू रूप से पढ़ाई हेतु सरकार से समय- सीमा की मांग करते हैं। अगर हम लोगों के मांगों को पुरा नही गया किया  तो संगठन जल्द ही अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल  पर बैठेगी।

*मोके पर :- अमरजीत यादव, विकास कुमार, मार्टिन मरांडी, संजय महतो, भवेश यादव, राजु गुप्ता, हिरामन कुमार,  कुंदन झा, सुनिल पोद्दार,मनिष कुमार संग दर्जनों उपस्थित थे।*



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ