LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार प्रखंड के हेठपोचरा पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त ने किया शुभारंभ*

 LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार प्रखंड के हेठपोचरा पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त ने किया शुभारंभ*

*लातेहार*

राज्य सरकार के निर्देशानुसार *"आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार"* कार्यक्रम 2022 का आयोजन दो चरणों में पहला 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा 1 से 14 नवंबर तक जिले के सभी पंचायतों में किया गया। इसी क्रम में आज लातेहार प्रखंड के हेठपोचरा पंचायत , मनिका प्रखंड के विषनुबांध पंचायत, नगर पंचायत लातेहार के वार्ड नंबर 12,13 एंव 14 में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लातेहार प्रखंड के हेठपोचरा पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव ने शुभारंभ किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार सभी सुयोग्य लाभुको को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए पंचायत स्तर व जिले के सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आपके समस्याओं का निष्पादन करने का कार्य कर रहें है। आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन व योजनाओं के लाभ लेने में हो रही देरी को निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ हीं उपायुक्त ने ग्रामीणों के आवेदन पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

आगे उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना कि विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। वहीं उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना पर जोर देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया। साथ ही उपायुक्त ने सभी से कहा कि शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं सभी ग्रामीण स्टालों पर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वे संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लेकर अपनी दुविधाओं को दूर कर ले।

शिविर के दौरान उपायुक्त व जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 10 छात्राओं के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान की गई। 7 जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल, 10 लाभुकों को जॉब कार्ड , 7 लाभुकों के बीच बीज, 5 लाभुकों के बीच धोती–साड़ी , 3 लाभुकों के बीच शर्ट–पैंट का वितरण किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा अनिता देवी , जिप सदस्य विनोद उरांव, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव और अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप उपिस्थत थे ।



Report By Ram Kumar ( Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ