DUMKA,JHARKHAND#*गैस से भरी टैंकर पलटने से ,गैस टैंकर एवं तीन बस जलकर खाक* *नुकसान का नहीं हो सका है आकलन*

 DUMKA,JHARKHAND#*गैस से भरी टैंकर  पलटने से ,गैस टैंकर एवं तीन बस जलकर खाक*

 *नुकसान का  नहीं हो सका है आकलन* 

 *दुमका* 

 दुमका हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हँसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव के बम बासुकी होटल के समीप  गैस टैंकर पलटने से होटल में ख़डी चार बस में तीन बस में लगी आग। चौथे बस को प्रसासन की ततपरता से  j C B की मदद बचा लिया गया।प्रत्यक्ष दर्शस्यों ने जानकारी दी की  गैस टैंकर के पलटने से धमाके के बाद यात्री बस में आग लग गई है| 

धमाका इतनी जबरदस्त थी कि गैस टैंकर सहित तीन बस जलकर खाक हो गई है। दो दमकल की सहायता से आग पर काबू  पाया जा सका |  इस घटनाक्रम में क्या नुकसान हुआ है इसका भी अबतक कोई आकलन नहीं किया जा सका है |  हालांकि प्रशासन द्वारा आग बुझाने एवं किसी प्रकार का कोई नुक्सान ना हो इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया गया |फायर ब्रिगेड एवं जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है|

 वहीं टेंकर के जले केविन से जले मानव अवशेष मिले है, दूसरी शव जली अवस्था में बगल के झाड़ी से मिला। आग कि लपते और धमाका इतना ज्यादा थी की कुछ ग्रामीण भी जले है। बड़े बड़े पेड़, बिजली के पोल को भी क्षति हुवी है। आग की वजह से गोड्डा जाने वली रेल को भी सुचना के बाद नोनीहाट में घंटो रोक दिया गया।  क्योंकि घटना स्थल से रेलवे लाइन दी दुरी महज 200 मीटर के आसपास ही थी।




Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ