GORAKHPUR,UP#इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने सम्मान समारोह में शहर के साहित्यकार एवं पत्रकारों को किया सम्मानित।

 GORAKHPUR,UP#इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने सम्मान समारोह में शहर के साहित्यकार एवं पत्रकारों को किया सम्मानित। 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज गोरखपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रबंधक इस्लामिया इंटर कॉलेज महबूब सईद हारिश के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अफजल,मोहम्मद तारिक,धीरज श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सैय्यद  इरशाद अहमद ने कहा कि सकुशल मोहर्रम का आयोजन करने में समाजसेवियों एवं पत्रकारों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता | महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कि आज हम सब सम्मान करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं |

इस अवसर पर ई. मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाजसेवियों पत्रकारों एवं मुतवल्लियों की हौसला अफजाई होती है |

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकील शाही,नौशाद खान एडवोकेट,मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,समद गुफरान, काजी कलीमुल हक,डॉ सैय्यद वसीम इकबाल,मोहम्मद

 वसीम,फरुख जमाल ,अयान निजामी आदि मौजूद रहे।


Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ