SANTKABIR NAGAR,UP#विद्यार्थियों ने ली शपथ, कर्तव्य पालन करके निभाएंगे जिम्मेदारी - शिखा मिश्रा
संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में गठित छात्र संसद एवं कन्या भारती के प्रधानमंत्री , सांसद,एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया।
बतौर मुख्य अतिथि डा.सोनी सिंह ने कहा कि समय और संयम से अपने जीवन को व्यवस्थित कर लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने तितली की पूरी कहानी बता कर कहा कि तितली का जन्म पूरे संघर्षों से भरा हुआ है और वह अपने संघर्षों से ही सिखती है हमें भी अपने संघर्षों से ही सीखने के लिए तत्पर होना चाहिए और नई ऊंचाइयों के प्रति आस्था और जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए छात्र संसद का गठन सकारात्मक प्रयास है। आदर्श लोकतंत्र अनुशासित विद्यार्थियों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि शपथ लेना सरल है, पर निभाना कठिन है। मार्ग में विभिन्न प्रकार की बाधाएं आएंगी किंतु आप डिगे रहे तो निश्चित तौर पर लक्ष्य पूरा होगा।
छात्र संसद छात्रों के संपूर्ण विकास की परिकल्पना का अभिन्न अंग है। इससे छात्रों को शैक्षिक के साथ-साथ राजनीतिक, सांस्कृतिक क्रियात्मक रूप से योग्य बनने और विद्यालय से निकलकर देश व समाज को नई दिशा देने का मार्ग प्रशस्त होगा। करुणेश, सुदक्षिणा, तेज बहादुर, गोविंद, शैलेश, विकास , अखिलेश, सर्वेश जी हनुमान जी प्रीति जी इत्यादि आचार्य उपस्थित रहे।
इसमें प्रधानमंत्री भैया शिवनंदन चौरसिया तथा प्रधानमंत्री बहन अंकिता यादव ,अनुशासन प्रमुखभैया सत्यम सिंह ,अनुशासन प्रमुख बहन साक्षी त्रिपाठी तथा अन्य सांसद भैया एवं बहन ने अमित पटेल सूरज प्रिंस भानु शुभम प्रजापति देवानश सिंह अर्पिता प्रियांशी मृदु मुस्कान वैष्णवी तान्या रजनी अर्पिता ने शपथ ग्रहण किया
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ