DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद: तेतुलमारी पन्द्वौर संघर्ष समिति के बैनर तले तेतुलमारी कोलडम्प असंगठित मजदूर संघ के अध्यक्ष अशोक ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरूष असंगठित मजदूरों ने हिलटॉप हाई राईज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबीआर डिस्पेच कार्य ठप कर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
जिससे कंपनी का ओबीआर डिस्पेच का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया और कंपनी को करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया। ये कार्यक्रम पूर्व घोषित थी जिसको लेकर जोगता थाना, तेतुलमारी थाना,सीआईएसएफ, के पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुस्तेद थे।अबीआर डिस्पेच का कार्य ठप होने की सूचना पर तेतुलमुडी परियोजना पदाधिकारी अरबिंद कुमार झा,मैनेजर कृष्णा मोहन यादव,आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य स्थल पर पहुंचे जहां आंदोलनकारियों और परियोजना पदाधिकारी के बीच जमकर नोक झोंक हुई।जिसके पाश्चत सिजुआ एरिया पांच के महाप्रबंधक कार्यालय में एजीएम एके रॉय, व आंदोलनकारियों के बीच सकारत्मक वार्ता हुई।तबपशश्चत आंदोलकारियों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ