JHARKHAND#*जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा घोटाले की जांच सीबीआई से हो.....दीपक प्रकाश* *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ...इसमें सत्ताधारी दल के लोग हैं शामिल*

 JHARKHAND#*जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा घोटाले की जांच सीबीआई से हो.....दीपक प्रकाश*

*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ...इसमें सत्ताधारी दल के लोग हैं शामिल*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग राज्य सरकार से की।

उन्होंने कहा कि जिसप्रकार से मीडिया मे बातें उजागर हो रही हैं उससे स्पष्ट है कि इसमें सत्ताधारी दल के माफियाओं हाथ है।

श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार से भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कर दी। राज्य का कोई भी क्षेत्र भ्रष्टाचार से अछूता नही है।

कहा कि प्रतिवर्ष 5लाख नौकरी का छलावा देकर सत्ता में आनेवाली सरकार ने युवाओं की नौकरियों की बोली लगा डाली। खान ,खनिज, बालू की लूट करते करते नौकरियों को भी लुटवा दिया

कहा कि बिना सरकार के लोगों की मिलीभगत के परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र आखिर कैसे बाहर आ सकता है। 

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जेपीएससी की परीक्षा में भी भारी अनियमितताएँ उजागर हुई थी।

श्री प्रकाश ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ