RANCHI, JHARKHAND#रांची के कांके में चोर ने किया शिव मंदिर से शिवनाग की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!!

 RANCHI, JHARKHAND#रांची के कांके में चोर ने किया शिव मंदिर से शिवनाग की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार..!!

रांची के कांके निवासी कुंवर साहू ने कांके थाना में लिखित आवेदन देते हुए मनोज प्रमाणिक को पुलिस को सुपुर्द किया एवं बताया कि मनोज प्रमाणिक द्वारा इनके घर के बग़ल में स्थित शिव मंदिर से शिवनाग की चोरी की गई।

मनोज प्रमाणिक से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो  उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है, और इस कांड के अलावा उसने कांके चौक स्थित महावीर मंदिर के दानपेटी को तोड़कर रुपए की चोरी की। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ