RANCHI, JHARKHAND#पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार.....!!

 RANCHI, JHARKHAND#पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार.....!!

रांची पुलिस को सूचना मिली कि कांके की निवासी राजकिशोर साहू की नाबालिग पुत्री जो इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए संत पॉल कॉलेज बहू बाजार,चुटिया गई थी, जहां से जिक्रुला अंसारी के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है।

इस कांड के बाद आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के निर्देशन में थाना प्रभारी कांके के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम को ग्रामीणों के सहयोग से अपहृता एवं अपहरणकर्ता के मालदा,पं बंगाल में होने की सूचना मिली। गठित टीम को जब अपहृता की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए मालदा , पं बंगाल भेजा गया तो पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता द्वारा अपहृता को रांची लाया गया, जहां कचहरी चौक के पास से अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी जिक्रुला अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अपहृता का चिकित्सीय जांच एवं आगे की कार्रवाई कर रही है।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ