RANCHI, JHARKHAND#आज 8/2/2022 हिंदपीरी लव फैक्ट्री रोड कडरू जाने वाली पुल के समीप एक नवजात शिशु की लाश एक डिब्बे में बंद मिली।
आज 8/2/2022 हिंदपीरी लव फैक्ट्री रोड कडरू जाने वाली पुल के समीप एक नवजात शिशु की लाश मिली।बच्ची की लाश एक डब्बे में बंद था, वह बच्ची किस धर्म के थे यह किसी को नहीं पता स्थानीय लोगों के द्वारा हिंदपीरी थाना को सूचित किया गया और सामाजिक संगठन युवा एकता मंच को सूचना दी गई युवा एकता मंच अपने टीम के साथ वहां पहुंचा युवा एकता मंच के सरपरस्त इमरान हसन. एवं सरपरस्त फिरोज अंसारी मौजूद थे प्रशासन और स्थानीय लोगों के द्वारा उस बच्ची का गुसूल और मिट्टी मंजिल किया गया काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे युवा एकता मंच सरपरस्त इमरान हसन. फिरोज अंसारी. अहमद रजा. सरताब आलम. रासिद जमील. अतीकउर रहमान. मोहम्मद ताहिर. आफताब अली. मोहम्मद तौसीफ. इमरान गद्दी. राजा. छोटू भाई. राजू क्रिकेटर. सावन मुंडा. उद्देश. विल्सन खलको. उपस्थित थे।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ