BOKARO#जन सुरक्षा व समाज कल्याण 2021 में रहे वेदांता ईएसएल के प्रमुख उद्देश्य
- 3.6 लाख रिकॉर्ड टीकाकरण कर कम्पनी का कोविड अस्पताल बना झारखण्ड का सर्बोच्च निजी टीकाकरण केंद्र
- 27 से अधिक गाँवों में पहुँचाया शिक्षा, स्वास्थ और पेजल का लाभ
- 102 नंदघरों को आधुनिक सर्व-सुविधा से लेस कर पहुँचाया 3200 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों को लाभ
- 25000 से अधिक पेड़ लगाकर किया पर्यावरण का संरक्षण
बोकारो| 04 जनवरी, 2022: वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने बीते हुए वर्ष में स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण और स्थिरता पर मुख्य ध्यान दिया| हमेशा की तरह ईएसएल की कोशिश अपने समाज और समुदाय को बेहतर बनाने के प्रति थी| इस पिछले वर्ष में ईएसएल लगातार समाज और राज्य के विकास के प्रति यथा संभव क्षमता के साथ कार्य करता आया है |
इस अवसर पर ईएसएल के सीईओ, एन एल वट्टे ने कहा," ईएसएल का लक्ष्य सदैव से अपने राज्य के लोगों के स्वास्थ, सुरक्षा और विकास के प्रति तत्पर रहना है| स्वास्थ के लिए ईएसएल पिछले एक वर्ष से बोकारो जिले में कोविद केयर फील्ड हॉस्पिटल का संचालन कर रहा है जिससे की हम बोकारो के वासियों को कोरोना जैसी भीषण महामारी से बचाने और 3.6 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण करने में सफल हुए है| ईएसएल 15-18 वर्ष के युवाओं को टीकाकरण करने के लिए पूरी तरह तैयार है|| खेल के क्षेत्र में ईएसएल लगातार नए कीर्तिमान गढ़ रहा है और हाल ही में हुए तीरंदाजी और बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी ईएसएल ने जिला प्रशासन के साथ मील कर काफ़ी अच्छा प्रोग्राम आयोजित किया |
ईएसएल ने स्वास्थ, सुरक्षा और पर्यावरण का रखा ध्यान |
ईएसएल सदैव अपने कर्मचारियों के स्वास्थ और सुरक्षा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार है| कोरोना के तीसरी लहर की आषंका के साथ ही ईएसएल ने अपने सारे कर्मचारियों और व्यापारिक भागीदारियों को कोरोना महामारी से बचने के सारे निर्देश जारी कर दिए है| सुरक्षा को मुख्य आकर्षण सुरक्षा को मुख्य आकर्षण करते हुए, ईएसएल ने अपने सारे नए कर्मचारियों के लिए 2 दिन की सुरक्षा ट्रैंनिंग को अनिवार्य कर दिया एवं घटनाओं से बचने के लिए अंग्रेजी और हिंदी में एनिमेटेड वीडियो आधारित इंसीडेंट लर्निंग विकसित किया| भारत भर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श करने के लिए सभी कर्मचारियों को टेलीकंसल्टेशन सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई और साथ ही साथ, कर्मचारियों और व्यापारिक भागीदारियों के स्वास्थ की निगरानी के लिए स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया| बीते महीने पर्यावरण संरक्षण के लिए ईएसएल की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का भी आयोजन किया गया था जिसमें सबने मील कर अक्षय ऊर्जा को अपनाने का प्रण लिया |
सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी ईएसएल सदैव तत्पर|
सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति भी ईएसएल हमेशा तत्पर रहा है| समाज के लिए कई परियोजना को भी ईएसएल द्वारा संचालित किया जा रहा है आरोग्य परियोजना, प्रेरणा परियोजना, जीविका परियोजना, वाड़ी परियोजना, द्रोणाचार्य परियोजना, नंदघर जिनमें मुख्य है |
आरोग्य परियोजना के अंतर्गत 27 गांवों में मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है और हर साल 40000+ ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है| प्रेरणा परियोजना एक शिक्षा परियोजना है जिसका उद्देश्य छात्र को गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा का अवसर प्रदान करना है| हम अपने सीएसआर परिचालन क्षेत्र के 700 से अधिक बच्चों को लाभान्वित करते हुए 15 उपचारात्मक कोचिंग केंद्र चला रहे हैं| प्रेरणा केंद्र से 10वी में श्रेष्ठ आए बच्चों को ईएसएल के सीईओ, एन एल वट्टे द्वारा स्मार्ट फ़ोन और प्रशंशा पत्र दिया गया है | एक परियोजना जीविका महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता है, इस परियोजना का लाभ 1000 से अधिक महिलाओं को मिल रहा है| जल जीवन को सुचारु रूप से चलाने के लिए जल बेहद आवश्यक वस्तु में से एक माना जाता है, सुरक्षित पेयजल लोगों की प्राथमिक आवश्यकता है। सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के ईरादे से कंपनी ने स्वजल परियोजना के तहत कई कदम उठाए हैं| यह परियोजना ईएसएल सीएसआर परिचालन क्षेत्र के 27 गांवों के 40000 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करा रही है| अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ईएसएल की वाड़ी परियोजना काफ़ी कारीगर रही है| परियोजना वाड़ी आदिवासी के लिए छोटे बाग आधारित विकास परियोजना है,यह परियोजना बोकारो जिले के चास और चंदनकियारी प्रखंड के 8 गांवों के 200 आदिवासी किसानों की जरूरतों को पूरा कर रही है| यह परियोजना आदिवासी परिवारों को मिट्टी और जल प्रबंधन, बाग विकास, अंतर फसल के माध्यम से स्थायी आजीविका प्रदान करती है और इस परियोजना के तहत 200 एकड़ भूमि में 25000 से अधिक वृक्षारोपण किया जा चूका है।| द्रोणाचार्य परियोजना में 4 विभिन्न श्रेणियां के कुल 50 तीरंदाज है| तीरंदाजी के क्षेत्र में झारखंड की समृद्ध विरासत है। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए, हमने 2020-21 में अत्याधुनिक- वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी विकसित किया है| हमारे छात्रों ने जिले में 33 पदक और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 8 पदक जीते हैं। हमारे छात्र गुलशन कुमार का भी नेशनल के लिए चयन हो गया है दूसरी और ईएसएल द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में भी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है| वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल एक बहु-व्यापार आवासीय प्रशिक्षण केंद्र है जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को लघु अवधि के व्यावसायिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करना है। हमने इस वर्ष एनएसडीसी प्रमाणित पाठ्यक्रमों के तहत न्यूनतम 80 प्रतिशत प्लेसमेंट के साथ 100 युवाओं को 2 ट्रेडों, सोलर पीवी इंस्टालर (90 दिन) और सिलाई मशीन ऑपरेटर (45 दिन) के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। झारखण्ड सरकार के 2 वर्ष होने के मौक़े पर आयोजित विकाश मेला में वेदांता स्किल स्कूल के 5 छात्राओं को जिला प्रशासन की और से समान्नित किया गया है| नंदघर वेदांता संसाधनों की एक प्रमुख परियोजना है कुल 102 मौजूदा सरकारी आंगनवाड़ी संरचना को पहले ही नंदघर में परिवर्तित कर दिया गया है और बोकारो जिले के चास, चंदनक्यारी और नवाडीह ब्लॉक में मौजूद है, जिससे 3200+ महिलाएं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।।
बोकारो जिला प्रशासन के साथ मिल कर ईएसएल झारखंड के लोगों के स्वस्थ, सुरक्षा और विकास के प्रति तत्पर रहा है| बोकारो जिला प्रशासन की पहल "सही भोजन, बेहतर जीवन " के साथ आयोजित किए 3 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी ईएसएल के स्मृति को सिंगल्स में प्रथम पुरस्कार साथ-साथ स्मृति और साइका को डबल्स में दूसरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया| इस 3 दिवसीय टूर्नामेंट का समापण बीते 30 दिसंबर, 2021 को हुआ जिस आयोजन में मुख्य रूप से बोकारो जिला के उपयुक्त कुलदीप चौधरी, अनुमंडल पदाघिकारी दिलीप सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा, जिला खेल अधिकारी मार्कस हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे| इस आयोजन के दौरान ईएसएल के सीईओ, एन एल वट्टे , मुख्य संचालन अधिकारी, रवीश शर्मा और मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सुमित बर्मन, ईएसएल के कई उच्च अधिकारी कुंदन कर्ण और संजय सिन्हा उपस्थित थे|
ईएसएल अच्छी शिक्षा, पानी और अपने समाज के उथान के लिए प्रतिबद्ध था, है और हमेशा रहेगा|.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ