RANCHI#विशु विशाल यादव ने मंत्री रामेश्वर उरांव को दी चुनौती, इस्तीफा देकर आएं आमने सामने।

 RANCHI#विशु विशाल यादव ने मंत्री रामेश्वर उरांव को दी चुनौती, इस्तीफा देकर आएं आमने सामने।


रांची: झारखंड के सत्ताधारी दलों के भीतर खींचतान अब सामने आने लगी है. मंत्री रामेश्वर उरांव के एक बयान से राजद खेमा भड़का हुआ है. दरअसल, 18 अक्टूबर को मनिका में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा था कि झारखंड में राजद का कोई जनाधार नहीं है. अब युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव  ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है कि कहा कि अगर रामेश्वर उरांव को राजद का जनाधार देखना है तो 2024 का इंतजार करने की बजाए आज इस्तीफा देकर लोहरदगा के मैदान में उतरें , उनके  उनको समझ आ जायेगा कि राष्ट्रीय जनता दल का क्या जनाधार है  ।


By Madhu Sinha

Related Link :--







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ