RAMGARH#सांप डसने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ओझा गुनी के पास ना जाएं
खतरनाक सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेते है ।
इनको खतरों के खिलाड़ी नहीं , लोगों को रक्षा करने वाला एक खिलाड़ी कहा जा सकता है ।
रामगढ़। कोबरा रसेल वाइपर , करैत और भी कई जहरीले सांपों के नाम सुनते ही जहां लोग डर से कांप उठते हैं । वही आज हम आपको एक ऐसे जांबाज शख्स से से रूबरू करवाते हैं जो रोजाना इन खतरनाक सांपों के साथ खेलते खेलते पकड़ कर लोगों की रक्षा करते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं रामगढ़ जिले के पतरातू के रहने वाले संजय सिंह का। जो बेरोजगारी का दंश झेलते हुए लगभग 40 वर्षों से विषैले सांपों को पकड़ने का काम कर रहे है । लोगो कोअनहोनी से निजात दिला रहे है। निशुल्क समाज सेवा के रूप में करते है। जब लोग इनसे संपर्क करते हैं तो बिना देर किए उन तक पहुंच कर विषैला सांपो से निजात दिलाते है।
संजय सिंह सांपों को खेल-खेल में अपने कब्जे में कर लेते है । सांप को पकड़ कर उसको एक डब्बे में रखकर सुरक्षित कहीं दूर जंगलों में छोड़ देते हैं ।
संजय सिंह ने कहा कि अचानक सयाल से खबर आई कि मेरे घर में सांप घुस गया है । मैं तुरंत वहां पहुंचा और देखा कि कोबरा सांप जो है छुप कर बैठा है तुरंत उसको कब्जे में कर डब्बे में बंद किया और दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
आज भी झारखंड में बहुत से ऐसे लोग है जो अंधविश्वास पर जी रहे हैं । साप काटने पर डॉक्टर पास न जाकर ओझा गुनी के पास जाते है परिणाम मरीज से हाथ धो बैठते है ।
आग्रह : जनता से आग्रह करते है कि जब कोई व्यक्ति को सांप काटले तो वह किसी भी ओझा गुनी के पास ना जाए सबसे पहले , डॉक्टर से संपर्क करें । क्योंकि मैं देखा हूं कि सांप डसने के बाद लोग ओझा गुनी के पास जाते हैं मरीज से हाथ धो बैठते है।
Report By Mahesh Prasad (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :--
0 टिप्पणियाँ