DHANBAD#धनबाद जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल मुनिडीह में जलमीनार का किया शिलान्यास व पीसीसी सडक का किया उदघाटन।
मैं जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगी, न कोई पानी की समस्या जूझेगा न सड़क की समस्या से :-- जिला परिषद प्रियंका पाल।
धनबाद : धनबाद जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल ने कहा कि मै जनता के समस्याओं को सुलझाने के लिए शुरू से हीं मेहनत की। सडक से सदन तक मैंने धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों मे मै हमेशा समस्याओं के समाधान के लिए आगे बढ़कर काम किया हूं और आगे भी करती रहूंगी.।
वे मुनिडीह के गोपीनाथडीह मे जलमीनार निर्माण का शिलन्यास करने तथा पीसीसी सडक का उद्धघाटन करने पहुँचे थे.उन्होंने कहा की यहाँ की लोगों की वर्षो से मांग थी की पानी का जलमीनार बने यहाँ के लोग पानी की काफ़ी जटिल समस्या से लोग झूझ रहे थे. इन्ही सब दिक्क़तों तो देखते हुए यहाँ जलमीनार निर्माण कार्य का शिलन्यास किया गया है.
इस मौके पर कैलाश महतो, अनिल महतो, मनोज सिंह, तारा देवी आदि कई गणमान्य लोग शामिल थे।
Report By Pramod Paswan (Local Editor, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ