शिक्षक समाज के कर्णधार हैं --- उपायुक्त।

 शिक्षक समाज के कर्णधार हैं --- उपायुक्त।


देवघर ।    शिक्षक दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों के बच्चों और शिक्षकों के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से कार्यरत सभी शिक्षकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं, और हमारे मार्गदर्शक होते है। हमारे संस्कृति में शिक्षक का स्थान माता-पता से भी ऊंचा होता है। माता पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं, लेकिन शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते हैं, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। हमारे चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करते हैं। इसीलिए हम चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाए, हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। दूसरी ओर जीवन में कभी हार ना मानना, संघर्षों से कभी ना डरना, मुसीबतों से डटकर सामना करना, और सदा नए पथ पर चलना यह आप को शिक्षक ही सिखाते हैं।


Report By P. Paswan (Local Editor, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ