आदर्श वार्ड बनेगा कतरास वार्ड - 5, सपना मेरा होगा साकार
गरीबों को मिल रहा है राशन विधवा पेंशन भी - महेश पासवान।
कोरोना के सम्पूर्ण लॉकडाउन में गरीबों को नहीं सोने दिया भूखा
कतरास । मेरा सपना है कतरास वार्ड 5 एक मॉडल वार्ड बने जहाँ जनता के सभी जरुरी और डिजिटल समस्याओं का समाधान घर घर में हो.महिला उत्थान, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि सभी समस्याओं का घर बैठे लोगों हम समाधन करेंगे ये मेरा घोषणा हीं नहीं बल्कि प्रण भी है.उक्त बाते पूर्व पार्षद महेश पासवान ने पब्लिक 24 के झारखंड सम्पादक पी पासवान से अपने आवास कतरास में कही ।
उन्होंने कहा की ज़ब हम पहली बार पार्षद बने ये उसी समय का मेरा किया हुआ कार्य है जहाँ लोगों को राशन,उज्वला योजना, आवास योजना से लोगों को लाभ मिला रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.
हम बीते पांच साल पार्षद की कुर्सी पर न रहते हुये भी लोगों के बीच सेवा करने का काम किये हैं कोरोना के वैश्विक महामारी में लोगों के बीच राशन,मास्क और कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को दिन रात एक करके घर घर में पहुंचकर बताने का काम किये है।
उन्होंने कहा की जिसका नतीजा है की इस बार लोग हमें फिर से चुनाव मैदान में आने का आमंत्रण दिये है. लोगों का कहना है की मेरे कार्यकाल में उनकी समस्याओं का समाधान हुआ है भी और आगे भी होगा.
Report By P. Paswan (Local Editor, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ