रांची रेलवे स्टेशन से चलने वाले ऑटो का अब क्रमबद्ध तरीके से होगा परिचालन*

रांची रेलवे स्टेशन ऑटो चालक यूनियन

4 सितंबर, 2021


*-रांची रेलवे स्टेशन से चलने वाले ऑटो का अब क्रमबद्ध तरीके से होगा परिचालन*

*-ऑटो चालकों की मनमानी बंद होगी, नो पार्किंग जोन में किसी वाहन को पार्किंग करने की मनाही*


रांची रेलवे स्टेशन ऑटो चालक यूनियन की बैठक यूनियन अध्यक्ष बादल थापा की अध्यक्षता में रांची रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड में संपन्न हुई। बैठक में 11 सितंबर 2021 दिन शनिवार समय 11:00 बजे से रांची स्टेशन ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों की आमसभा होगी, इस सभा में वर्ष 2021- 2022 सत्र के पदाधिकारियों का चुनाव के साथ पदाधिकारियों का नाम की घोषणा की जाएगी। यह निर्णय आज की सभा में लिया गया है, यूनियन अध्यक्ष बादल थापा ने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन से चलने वाले ऑटो को क्रमबद्ध तरीके से परिचालन कराने एवं रांची रेलवे स्टेशन के बाहर रांची मुख्य सड़क को जाम से मुक्त कराने की दिशा में आवश्यक करवाई होगी। ऑटो चालकों की मनमानी बंद होगी, नो पार्किंग जोन किसी वाहन को पार्किंग करने की मनाही  होगी, अगर कोई मनमानी करता है तो रेलवे प्रशासन कार्रवाई करेगी। 


यूनियन मनमानी करने वालों के विरुद्ध रहेगा सवारी बैठाने को लेकर रेल प्रशासन का जो भी नया आदेश होगा कड़ाई से लागू करने में यूनियन पहल करेगी, बैठक में विशेष रूप से छोटा नागपुर टैक्सी एवं टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर भी मौजूद थे संघ के अध्यक्ष संगठन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रांची रेलवे स्टेशन से चलने वाले ऑटो चालकों की मनमानी नहीं चलेगी, चालकों की मनमानी के खिलाफ, रांची रेलवे स्टेशन ऑटो चालक यूनियन ने अब कड़ाई से करवाई करेगी, ऑटो स्टैंड से ऑटो का परिचालन क्रमबद्ध तरीके से होगा अब नए सीढ़ी को चालु किया जाएगा, नए आदेश का कड़ाई से पालन होगा,संघ ने ऑटो चालकों से अपील किया कि कार्यक्रम को सफल करने में चालक यूनियन का सहयोग करें, आज की बैठक में छोटानागपुर टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर, महासचिव निर्मल साहू, रांची रेलवे स्टेशन ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष बादल थापा, सौरभ सिंह, चंद्रमा यादव,अजय सिंह, शंकर थापा राजू शर्मा, बिट्टू सिंह, अशोक गोपी, जॉन कुजूर आदि शामिल थे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ