दलिये हो या निर्दलीय चुनाव मेरी ही जीत होगी : नीलू चौहान
जनता ने हमें बुलाया मैं जनता के लिए आया : प्रत्याशी प्रतिभा चौहान।
घर-घर पहुंचकर करेंगे समस्या का समाधान
कोरोना लॉकडाउन में घर-घर पहुंचाया लोगों को राशन
मास्क बांटे और लोगों को सुरक्षित रहने की दी सलाह
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत् जलेश्वर महतो को दी बधाई
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष ओबीसी के नीलू चौहान ने पब्लिक 24 न्यूज़ को सबसे पहले बधाई दिया और साथ ही अपनी पत्नी प्रतिभा चौहान जोकि लोयाबाद वार्ड 7 के भावी उम्मीदवार हैं उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो की बधाई दी कहा कि इनके आने से पार्टी में एक मजबूती आई है और राज्य में एक सशक्त पार्टी कांग्रेस बन कर तैयार होगी जो आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से कोरोना काल से ही लोगों को राशन बिरधा और विधवा पेंशन लाल कार्ड कैंसर पीड़ित मरीजों का राज सरकार से मिलने वाली सहायता राशि की अनुदान जगह-जगह मास्क वितरण लोगों को करो ना कॉल की जानकारी आदि कई समस्याओं के साथ लोगों के बीच सहयोग किए और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए सलाह भी दिया.
चौहान ने आगे कहा कि उनकी पत्नी प्रतिभा कुमारी चौहान को वहां के लोगों ने वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवारी का चयन किया है. और जीत के लिए भी आश्वस्त किया है।
Report By Public 24 Team (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :--
0 टिप्पणियाँ