मेडिकल प्रोटेक्शन बिल रद्द करें झारखंड सरकार।

 

मेडिकल प्रोटेक्शन बिल रद्द करें झारखंड सरकार।


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन बिल को स्वीकृति दिए जाने की जन स्वास्थ्य अभियान संघर्ष मोर्चा ने कड़ा विरोध किया है। आज महेन्द्र सिंह भवन में मोर्चा की आपात बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। 23 अगस्त को मेडिकल प्रोटेक्शन बिल की प्रतियां अलबर्ट एक्का चौक पर अपराह्न 3.00 बजे जलाई जाएगी। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य माफियाओं के फायदे के लिए नीतियां बना रही है । चिकित्सकों की सुरक्षा कानून की आड़ में कॉर्पोरेट संचालित निजी अस्पतालों की लूट को संरक्षित करना है। सरकार को राज्य की जनता के  लिए जनस्वास्थ्य की नीति बनानी चाहिए। मेडिकल प्रोटेक्शन बिल विवादास्पद होने के कारण ही अबतक विधनसभा में लम्बित रहा है। हमारी मांग है की इस जन विरोधी मेडिकल बिल को रद्द किया जाय।  बैठक  में  संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों समेत पक्ष विपक्ष के माननीय सदस्यों से मिलकर इस बिल को रद्द कराने की मांग करेगें बैठक में जनस्वास्थ्य अभियान संघर्ष मोर्चा के नदीम खान,आलोका कुजूर,भुवनेश्वर केवट,सुशांतो मुखर्जी,अखिलेश राज,आकाश रंजन उपस्थित थे


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ