नदी के तेज बहाव में बहा 17 वर्षीय युवक।

 नदी के तेज बहाव में बहा 17 वर्षीय युवक।


हँसडीहा सरैयाहाट।

दुमका जिला के हँसडीहा थाना क्षेत्र स्थित बलवारा गांव के हरहरिया नदी में डूबने से युवक की मौत की हो गयी । बताया गया कि बलवारा गांव निवासी संजय कुंवर के पुत्र गुड्डू कुंवर (17 वर्ष) हर रोज की तरह गुरुवार को भी अपने मवेशी  चराने नदी की और गया था।

जिसके बाद गुड्डू के साथ उसके कुछ साथी स्नान करने नदी में उतर गए।  स्नान के दौरान गुड्डू पानी की तेज बहाव में आ गया। पूरेघ घटना की जानकारी गुड्डू के  मित्रों द्वारा उनके परिजनों को और गांव वालों को दी गयी। जिसके बाद सभी लोग नदी पहुँच गुड्डू की तलाश में लग गए।

स्थानीय लोगो द्वारा नदी में घंटो रेस्क्यू कर उसे ढूढने का प्रयास किया मगर वो प्रयास असफल रहा।

फिर गाँव के ही समाज सेवी सागर चौधरी के द्वारा मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी हँसडीहा पुलिस को दी गयी।जिसके बाद एएसआई अनुरंजन मिंज, बिंदु सिंह, मनोज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।



ससमय एनडीआरएफ की टीम उपलब्ध नही रहने के कारण पुलिस द्वारा मशानजोर से स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया।गोताखोर रस्सी के सहारे जब नदी में उतरा तो पानी की तेज बहाव के सामने वो भी नतमस्तक हो नदी से बाहर निकल गये।अंततः पुलिस प्रसाशन सहित ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा।

वहीं मामलें को लेकर थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि एनडीआरएफ देवघर की टीम से संपर्क किया जा रहा है।

अंधेरा हो जाने की वजह से अब शुक्रवार सुबह ही खोजबीन की जाएगी। वहीं शुक्रवार सुबह शव को नदी से निकला जा सका । घटनाक्रम से पूरा गाँव शोक में डूबा ।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ