LATEHAR : लातेहार जिला खेल स्टेडियम में एकदिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन..!!
लातेहार, झारखंड।
नियोजन कार्यालय, लातेहार के द्वारा 9 जनवरी को जिला स्टेडियम परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैंंप का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला कौशल पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया. मौके पर उन्होने जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा भर्ती कैम्प पर विस्तृत प्रकाश डाला् भर्ती कैंप में आये विभिन्न प्रतिनिधियों से उन्होने अधिक से अधिक रोजगार देने की अपील की.श्री कुमार के द्वारा भर्ती कैंंप में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत सक्षम झारखंंड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना पर प्रकाश डाला. श्री कुमार ने कहा कि जिला नियोजनालय युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है. जिला नियोजनालय के द्वारा निरंतर भर्ती कैम्प एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. उन्होने बताया कि 20 जनवरी को भर्ती कैंप और आगामी माह में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है.भर्ती कैंप में विभिन्न कंपनी व प्रतिष्ठानों के द्वारा 14 अभ्यर्थियों को चयन किया गया एवं 18 अभ्यर्थियों को अगले राउंड के सूचीबद्ध किया गया. भर्ती कैंंपमे लगभग 155 युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित कौशल केन्द्र में कौशल प्रशिक्षण के लिये 12 युवक व युवतियों को मोबलाइज किया गया. लग़भग 25 युवक व युवतियों को जिला निवाजनालय में निबंधन के लिये निबंधन फॉर्म दिया गया और उनका निबंधन कर दिया जायेगा. भर्ती कैम्प में कार्यालया के कर्मी सुभाष कुमार, प्रव़ीण तिर्की, लक्ष्मी कान्त तिवारी एवं धीरन्द्र यादव उपस्थित थे.
Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ