RAMGARH : बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री पर रोक । ◆पेट्रोल पंपों में इससे संबंधित इश्तहार भी लगाया गया।

 RAMGARH : बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री पर रोक  । 

◆पेट्रोल पंपों में इससे संबंधित इश्तहार भी लगाया गया। 

गोला, रामगढ़, झारखंड  । 

रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर  जिले  के सभी पेट्रोल पंपों पर निर्देश जारी किया गया है कि बिना हेलमेट तथा बिना सीटबेल्ट की किसी भी उपभोक्ता को इंधन(पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी) की आपूर्ती नहीं किया जाय। इसकी झलक गोला के भी पेट्रोल पंपों पर दिखने लगी है।


इस संबंध में सभी पेट्रोल पंपों में होर्डिंग एवं पोस्टर भी लगाए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सचेत एवं जागरूक किया जाय। इस संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि आये दिन सड़क दुर्घटना में जितने भी  लोग जान गँवा रहे हैं उसमें से अधिकतर मामलों में चालकों का सीटबेल्ट नहीं लगाना तथा हेलमेट नहीं पहनना  मुख्य कारण है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक में स्पष्ट कहा गया है कि उपरोक्त सुरक्षा के पैमानों को पुरा किया जाय। थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह किया है कि अपना जीवन उनके स्वयं के हाथों में है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने गोला थाना अन्तर्गत बिना हेलमेट के पाँच बाईक सवार की मौत हो चुकी है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पेट्रोल पंपों में हेलमेट पहनकर एवं सीटबेल्ट लगाकर हीं ईंधन लें तथा पेट्रोल पंप वालों से बेवजह नहीं उलझे क्योंकि उनकी स्वयं की हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाएगी तथा उसपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। थाना प्रभारी ने आमजनों से अपील की है कि वे स्वयं भी जागरूक हो तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें क्योंकि जीवन काफी बहुमूल्य है।






Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ