CHANDANKIYARI : जेएलकेएम नेता धनंजय रजवार की 81 वर्षीय माताजी बेली देव्या की पैतृक गॉंव बाबुडीह टोला-हुचुकटॉंड़ में श्राद्ध कार्यक्रम का सम्पन्न ।

CHANDANKIYARI : जेएलकेएम नेता धनंजय रजवार की 81 वर्षीय माताजी बेली देव्या की पैतृक गॉंव बाबुडीह टोला-हुचुकटॉंड़ में श्राद्ध कार्यक्रम का सम्पन्न । 

चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड । 

चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बाबुडीह टोला-हुचुकटॉंड़ निवासी जेएलकेएम नेता धनंजय रजवार की 81 वर्षीय माताजी बेली देव्या की निधन विगत 9 नवंबर को उनके पैतृक गॉंव बाबुडीह टोला-हुचुकटॉंड़ में हो गई थी। बुधवार को उनके पैतृक गांव बाबुडीह टोला हुचुकटॉंड़ में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ उसकी श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं रजवार समाज सुधार समिति के पुर्व केन्द्रीय अध्यक्ष सह चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार श्रद्धा कार्यक्रम में शामिल होकर उसके चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। साथ ही उनके तस्वीर पर लोगों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  इस अवसर पर उनके छोटे पुत्र भागीरथ रजवार, नवीन रजवार,जेएलकेएम चन्दनकियारी प्रखण्ड सचिव शान्ति राम रजवार, जेएलकेएम नेता अंकित कुम्भकार, परमेश्वर महतो, मकरु गोप, राजु महतो ,नगेन रजवार, अरुण महतो, प्रेम चांद गोप, संजय रजवार, काली चरण रजवार, कमल महतो, रामपद मिस्त्री, बलराम रजवार, बासुदेव रजवार समेत समाजसेवी,राजनीतिक दलों के नेता व ग्रामीणों शामिल रहे।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ