LATEHAR :*नावागढ़ पंचायत के मुखिया प्रवेश उरांव ने श्री सूर्य नारायण छठ पूजा समिति कर्माचूआ की सदस्यता ग्रहण की।*

 LATEHAR :*नावागढ़ पंचायत के मुखिया प्रवेश उरांव ने श्री सूर्य नारायण छठ पूजा समिति कर्माचूआ की सदस्यता ग्रहण की।*

*लातेहार, झारखंड  ।*

*आज देर शाम नावागढ़ पंचायत के मुखिया प्रवेश उरांव ने श्री सूर्य नारायण पूजा समिति कर्माचूआ छठ घाट किनामांड की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय कुमार के आवासीय कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक राजन तिवारी, सचिव विशाल भास्कर, संयुक्त सचिव राम कुमार, कोषाध्यक्ष शिव बच्चन, आशीष साव, सुरेंद्र सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे। मुखिया ने घाट पर व्रतियों की सुविधा से जुड़ी आवश्यक जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। मुखिया जी को समिति की ओर से तहे दिल से धन्यवाद दिया।*





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ