RANCHI : शहर में विश्वकर्मा पूजा की धूम
*बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों में दिखा उत्साह* ।
रांची, झारखंड ।राजधानी रांची में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया।
लोगों ने अपने दोपहिया, चार पहिया वाहन सहित अन्य वाहनों की साफ-सफाई कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।
इस क्रम में शहर के हटिया -तुपुदाना रोड स्थित ओम प्रकाश नगर, रोड नंबर 13, निवासी मदन मोहन सिंह ने अपने आवास पर सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की।
इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्री सिंह के पोते सात्विक सिंह ने वाहन की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना की।
मौके पर सत्य प्रकाश, रौशन, दीपक सहित अन्य मौजूद थे।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ