RANCHI : स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित *सामाजिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षित समाज का होना जरूरी: पूनम सिंह ।

 RANCHI : स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित 

*सामाजिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षित समाज का होना जरूरी: पूनम सिंह ।

रांची, झारखंड ।

 धुर्वा के टंकी साईड स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के निकट रविवार को आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच समाजसेविका पूनम सिंह ने पठन-पाठन सामग्री (पेन-पेन्सिल, शार्पनर,इरेजर, काॅपी,फोल्डर आदि) का वितरण किया।  

रातु रोड के ओटीसी ग्राउंड (हेहल) निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बजाज और वेस्ट एंड पार्क, काजू बागान (हेहल)  निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी कृष्ण मुरारी गिरी के सौजन्य से बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई गई। 

 इस मौके पर समाजसेविका पूनम सिंह ने कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षित समाज का होना जरूरी है। शिक्षा के माध्यम से हमें ज्ञान प्राप्त होता है और ज्ञान प्राप्ति बेहतर जीवन जीने का एक सशक्त साधन है। 

श्रीमती सिंह ने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने तथा राष्ट्र के नवनिर्माण में सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ