RANCHI : सुनील सहाय झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत ।

 RANCHI  : सुनील सहाय झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत  ।

रांची, झारखंड । 

झारखंड वाॅलीबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय को झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन का (सत्र 2025-29)  एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया है। 

झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक ने संघ की वार्षिक आम सभा में लिए गए निर्णय के बाद श्री सहाय को उक्त आशय से संबंधित मनोनयन पत्र सौंपा। 

 डॉ.पाठक ने कहा कि श्री सहाय के अनुभव, समर्पण एवं दूरदर्शिता से झारखंड ओलंपिक संघ को कुशल मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसके साथ ही झारखंड में खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा। खेल के क्षेत्र में श्री सहाय के सहयोग व उनकी सक्रिय भागीदारी से संघ को मजबूती मिलेगी। वहीं, राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 

 श्री सहाय के झारखंड ओलंपिक संघ के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत होने पर उनके शुभचिंतकों, खिलाड़ियों, रिश्तेदारों, परिजनों व मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ