RANCHI : राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : आदित्य कुमार ।
रांची, झारखंड ।राजधानी के बिरसा चौक-हटिया स्टेशन रोड स्थित बिरसा नगर निवासी युवा उद्यमी आदित्य कुमार ने कहा है कि राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका और उनके सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है। युवा वर्ग के कंधे पर देश का भविष्य टिका होता है। उन्होंने युवाओं से देश को स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध बनाने में सहभागिता निभाने की अपील की।
आदित्य ने कहा कि पिता व जाने-माने होटल व्यवसायी रामाशंकर प्रसाद और माता आशा देवी (धार्मिक-आध्यात्मिक महिला) की प्रेरणा से व्यवसाय के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एमबीए की डिग्री लेने के बाद उनकी इच्छा अपने पिता की व्यावसायिक विरासत को संभालने की हुई।
उन्होंने किसी संस्थान में नौकरी करने की बजाय अपने ही पिता द्वारा स्थापित व्यवसाय को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाई।
वर्तमान में राजधानी रांची के हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क रिट्रीट, पूजा रेस्टोरेंट, बिरसा चौक-हिनू रोड स्थित टेन-इलेवन रेस्टोरेंट के अलावा पुरुषों के परिधान (मेंस वियर) प्रतिष्ठान सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
आदित्य कन्फेडरेशन का इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) की युवा इकाई "यंग इंडियन" के रांची चैप्टर के कोचर भी हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। व्यवसाय के क्षेत्र में भी युवाओं को आगे आने की जरूरत है।
स्टार्टअप और मेक इन इंडिया जैसे स्लोगन की सराहना करते हुए आदित्य ने बताया कि एमबीए करने के बाद उन्हें देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित संस्थानों से जाॅब का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने अपने ही शहर में व्यवसाय-उद्योग के क्षेत्र में पिता की विरासत को संभालने और उन्हें सहयोग करने का संकल्प लिया।
उन्होंने अपने प्रतिष्ठान में कई युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए हैं।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ