RANCHI : रांची पुलिस के शिंकजे में आए 18 जुआरी, 3.43लाख रुपए, 14 मोबाइल, ताश के 24 पैकेट और एक स्कूटी बरामद ।
रांची झारखंड ।
राजधानी रांची में अपराध को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। अरगोड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को देर रात आनंदपुरी चौक के पास जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अड्डे से 3.43 लाख रुपये, 14 मोबाइल, ताश के 24 पैकेट और एक स्कूटी बरामद की है। रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुआ अड्डा राजकुमार साव के किराया के मकान में चल रहा था। पुलिस ने मौके से सुखदेवनगर के चुना भट्ठा के करण मेहता व सोनू गुप्ता, विद्यानगर के पिंटू पासवान, अजय कुमार व विकास यादव, मधुकम के बालेश्वर मेहता व सौरभ सिंह, न्यू मधुकम के दीपक सोनी व राकेश मेहता, मिलन चौक के संजीव साहू, पहाड़ी टोला के बबलू वर्मा, मेट्रो गली के हैप्पी कटारिया, राजा हाता के मोहित प्रजापति, खादगढ़ा के राज साहू, सूरज कुमार व धनंजय साहू, अरगोड़ा के आनंदपुर के रितिक यादव, अरगोड़ा के आनंदपुरी के अजय यादव शामिल हैं।
सभी के विरूद्ध केस दर्ज किए जाने के बाद होटवार जेल भेज दिया गया। जुआ के अड्डे का उद्भेदन कर जुआरियों की गिरफ्तारी में हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, अरगोड़ा थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद, कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो, हिन्दपीढ़ी के सुनील कुमार कुशवाहा, सुखदेवनगर थाना प्रभारी केके साहू आदि की भागीदारी रही।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ