RAMGARH : रामगढ अधिवक्ता संघ के द्वारा गर्मजोशी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा महोत्सव । ◆अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों सहित अधिवक्ताओं ने मांदर की थाप में थिरके ।

 RAMGARH : रामगढ अधिवक्ता संघ के द्वारा गर्मजोशी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा महोत्सव ।

◆अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों सहित अधिवक्ताओं ने मांदर की थाप में थिरके ।

रामगढ़, झारखंड ।

करम पर्व के शुभ अवसर पर मंगलवार को रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के परिसर में प्रकृति के इस त्यौहार को बहुत ही धूमधाम, हर्षोल्लास एवं गर्मजोशी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गई गायिका हेमाली कुमारी द्वारा करम के गीत प्रस्तुत किए गए। जिनके प्रस्तुति से पूरा माहौल नृत्यमय हो गया। इस अवसर पर जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि संघ के 35 वर्ष पूरा होने पर पहली बार जिला अधिवक्ता संघ में करम महोत्सव का आयोजन किया गया और बहुत ही धूमधाम तरीके से इस त्यौहार को मनाया गया। करम के डाल लगाकर इसकी पूजा अर्चना  की गई। इस मौके पर  चना एवं खीरे का प्रसाद अधिवक्ताओं एवं आम जनों के बीच वितरित किया गया।  इस अवसर पर अधिवक्ताओं के साथ-साथ आसपास के सभी ग्रामीण भी उपस्थित थे।उन्होंने भी करम महोत्सव का पूरा आनंद लिया।


इस अवसर पर विशेष रूप से जगत महतो, सतीश महतो, ऋषि महतो, राजेंद्र महतो, हरखनाथ महतो, शंभू प्रसाद का इस पूरे आयोजन में बहुत सहयोग रहा। अधिवक्ता सतीश महतो ने कहा कि करम महोत्सव हमारे झारखंड की पहचान है और हमारी संस्कृति प्राकृतिक के संजोने का एक साधन है। इसको हम अपने उन्नत भविष्य की कामना के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर संघ के महासचिव सीताराम महतो, संयुक्त सचिव शंभू प्रसाद, सरकारी अधिवक्ता संजीव कुमार अम्बष्ठ, गुलाब चंद्र अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, चंद्रिका सिंह, सुरेश कुमार, कन्हाई महतो, द्वारिका महतो, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।





Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ